टिकट नहीं तो वोट नहीं।
मुस्लिम न्याय मंच झुन्झुनूं ने कांग्रेस सहप्रभारी को दी चेतावनी।
अब कांग्रेस करे वफादारी, मुसलमान 75 साल से दिखा रहा है अपनी वफादारी।
झुन्झुनूं(चंद्रकांत बंका)जिला मुख्यालय स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ता संवाद करने आये राजस्थान कांग्रेस सहप्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव चिरंजीव राव को मुस्लिम न्याय मंच के हजारों कार्यकर्ताओं ने झुन्झुनूं विधानसभा उपचुनाव में मुस्लिम समाज को टिकट देने के लिये ज्ञापन दिया व झुन्झुनूं की 30 मुस्लिम बिरादरी के आवेदन दिये। उक्त कार्यक्रम में राजस्थान मदरसा बोर्ड के चैयरमेन एम.डी. चोपदार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि आजादी से लेकर आज तक झुन्झुनूं विधानसभा में कांग्रेस पार्टी ने कभी भी मुस्लिम समुदाय को विधानसभा का टिकट नहीं दिया। उन्होंने कहा कि पूरे राजस्थान में मुस्लिम समुदाय सौ प्रतिशत कांग्रेस को वोट देता है। उन्होंने ये भी याद दिलाया कि झुन्झुनूं लोकसभा से मुस्लिम समुदाय के कैप्टन अयूब साहब दो बार सांसद बने है। श्री चोपदार ने कहा कि इस उपचुनाव में मुस्लिम समाज को टिकट देने से मुस्लिम समुदाय आपका सदैव एहसानमंद रहेगा। उन्होंने कहा कि मेरे नाम से अगर किसी व्यक्ति विशेष को अदावत है तो मुझे टिकट मत दो, पर झुन्झुनूं विधानसभा के 70 हजार मुस्लिम वोट और 30 मुस्लिम बिरादरियों में से किसी को भी टिकट दे देवे, मैं ये कुर्बानी अपने समाज को देने के लिये तैयार है। उन्होंने कहा कि इस सीट के हार-जीत से ना तो सरकार आ रही है और ना ही सरकार जा रही है। कार्यक्रम में मुस्लिम न्याय मंच के संयोजक इमरान बड़गुजर ने सहप्रभारी चिरंजीव राव को ज्ञापन देते हुये कहा कि कांग्रेस पार्टी इस विधानसभा उपचुनाव में मुस्लिम समुदाय को टिकट दे अन्यथा हम वोट नहीं देंगे। उन्होंने अपने साथ आये हजारों मुस्लिम कार्यकर्ताओं से अपनी-अपनी बात रखी। इस मौके पर वरिष्ठ पार्षद जब्बार फुलका, इस्लामपुर के सरपंच आमीन मनीयार, दरगाह कमेटी के सचिव उस्मान मालीगांव, सैयद आबिद अली सहित काफी जनों ने अपने-अपने बायोडाटा सहप्रभारी को सौंपे एवं आप पार्टी के लोकसभा के प्रत्याशी रहे युनुस अली रंगरेज ने इण्डिया गठबंधन के तहत टिकट देने की मांग की। कार्यक्रम में झुन्झुनूं के प्रभारी सूजानगढ़ के विधायक मनोज मेघवाल, नौहर के विधायक अमित चाचण, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर, ओ.बी.सी. विभाग के नेशनल कॉर्डिनेटर भरत सिंह तोगड़, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश सुण्डा, एन.एस.यू.आई के जिलाध्यक्ष राहुल जाखड़, राजस्थान मदरसा बोर्ड के चैयरमेन एम.डी. चोपदार मंचाशीन थे। कार्यक्रम में अब्दुल लतीफ खानजादा, अयूब बड़गुजर, फारूक अली, बिजेन्द्र कस्वां, आजम बड़गुजर, इरफान कुरेशी, अब्दुल जब्बार, इमरान खान, ओसामा सैयद, मुस्तफा भाटी, आलम शेर, इमरान खोखर, लियाकत अली कुरेशी, जावेद कुरेशी, शकील कुरेशी, एजाज खान, इमरान राईन, इस्तियाक कुरेशी, अलताफ अली, इम्तियाज बड़गुजर, जमील अहमद, शरीफ रंगरेज, अजमत निर्बाण, मो. आवेश, इरफान काजी, आमीर खान, कयूम अली कुरेशी, मौलाना अरशद, मौलाना मारूफ, मौलाना शकरूदीन, रेहान कुरेशी, हसन लुहार, कैप्टन अयाज नबी, असलम बड़गुजर, कासम अली, महमूद खोखर, उस्मान गनी, शकील फौजी सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे। मंच का संचालन समशाद खां सिरियासर एवं संतोष सैनी ने किया।
0 टिप्पणियाँ